मधुबनी, नवम्बर 29 -- लखनौर,निज प्रतिनिधि। आरएस थाना क्षेत्र के नवटोल गुमटी के समीप स्थित मुहल्ला में एक महिला को परिजनों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया। घायल शहजादी खातून ने कहा है कि उसका पति विदेश में रहता है। वह अपने तीन बच्चों के साथ अपने घर में रहती हैं। 25 नवंबर को रात्रि में उसका ससुर मो. शमीम शराब पीकर घर आया और उसके साथ गाली-गलौज करने लगा। मना करने पर वह मारपीट करने लगा। साथ ही उसकी सास समीना खातून, ननद अख्तरी बेगम, रूबी खातून, मो. रब्बानी और मो. रिजवाना भी आकर मारपीट करने लगा। थाना अध्यक्ष माया कुमारी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...