मधुबनी, सितम्बर 1 -- मधेपुर, निज संवाददाता। प्रखंड के भेजा थाने के नीमा गांव में कुछ लोगों ने एक 45 वर्षीय महिला को मारपीट कर जख्मी कर दिया। जख्मी महिला का इलाज पहले दरभंगा जिले के किरतपुर अस्पताल तथा उसके बाद डीएमसीएच में चला। इस संबंध में पीड़ित महिला द्वारा डीएमसीएच में बेंता पुलिस के समक्ष दी गई फर्दबयान के आधार पर भेजा थाना में एफआईआर दर्ज की गई है। जिसमें गांव के ही युवक चंदन कुमार सहित उसके परिवार के चार लोगों को नामजद किया गया है। एफआईआर में कहा गया है कि मुख्य आरोपित युवक वादिनी की पुत्री संग अभद्र व्यवहार किया था। जिसकी शिकायत लड़की की मां युवक के परिजनों से की। इसी पर आरोपियों ने महिला को मारपीट कर जख्मी कर दिया। भेजा थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की अनुसंधान शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...