गोपालगंज, नवम्बर 18 -- उचकागांव, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के महुअवां गांव में विगत पंद्रह नवंबर को घर में अकेली रह रही एक महिला को गांव का ही एक व्यक्ति गलत नीयत से गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर आरोपित ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। इसी दौरान आरोपी ने उसके गले में पहनी सोने की सीकरी और कान की बाली भी छीन ली। मामले में घायल महिला के आवेदन पर गांव के इफ्तेखार अली के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...