मोतिहारी, दिसम्बर 13 -- चिरैया, निज संवाददाता। पुश्तैनी जमीन पर लगे शीशम के पेड़ को जबरन काट लेने की शिकायत करने गयी महिला के साथ मारपीट की गयी। उसका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। इलाज से लौटने के बाद पीड़िता को गायब कर दिया गया। मामला चिरैया थाना क्षेत्र के सेमरा गांव का है। घटना को लेकर गायब हुई महिला राज शशि शेखर के पुत्र हेमराज ने थाना में एक एफ आई आर दर्ज कराई है। जिसमें सेमरा पंचायत की मुखिया बबीता देवी, मुखिया पति मनोज कुमार साह, भरत प्रसाद, कन्हैया कुमार साह, मृत्युंजय कुमार , सरिता देवी आदि को आरोपित किया है। दर्ज एफ आई आर में कहा गया है कि मुखिया व मुखिया पति ने उनके हिस्से के शीशम पेड़ को जबरन काट लिया था। जिसका हिस्सा मांगने पर आरोपियों ने मां को मारपीट कर जख्मी कर दिया था। इतना से भी मन नहीं भरा तो उसकी मां को गायब कर दिया ...