फिरोजाबाद, जुलाई 20 -- शिकोहाबाद के थाना नगला खंगर क्षेत्र के गांव कटोरा में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को मारपीट कर घायल दिया। आरोपी पति ने महिला को घर से निकाल दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। उर्मिला देवी निवासी ग्राम कटोरा थाना नगला खंगर का कहना है उसके पति अजय पुत्र महादेव ने 17 जुलाई को मामूली बात को लेकर मारपीट की। लात घूंसों से पीटा। इससे पीड़िता को गंभीर चोट आई। पीड़िता ने इस संबंध में मायके फोन कर परिजनों को जानकारी दी तो विवाहिता के परिजन पहुंच गए तथा उसे थाने लेकर आए। इससे नाराज होकर पति ने उसे घर से निकालते हुए धमकी दी है कि अगर फिर से घर में आई तो जान से मार दूंगा। पीड़िता का कहना है कि आरोपी आए दिन उससे मारपीट एवं गाली-गलौज करता है। पुलिस ने पत्नी की तहरीर पर पति के खिलाफ मुकदमा द...