दरभंगा, जून 7 -- दरभंगा, नगर प्रतिनिधि। बेंता थाना क्षेत्र के वीआईपी रोड स्थित मच्छरहट्टा के पास शुक्रवार को कथित रूप से एक टेंपो चालक महिला की कलाई पर ब्लेड मारकर उनका मोबाइल फोन और बैग लेकर फरार हो गया। कलाई की नस कटने की वजह से काफी मात्रा में खून निकलता देख तीन-चार स्थानीय लोगों ने उन्हें इलाज के लिए डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग पहुंचाया। जख्मी महिला ने अपनी पहचान मब्बी थाना क्षेत्र के गेहूमी निवासी गणेश्वर सिंह की पत्नी स्मृति आनंद (46) के रूप में बतायी। उन्हें इमरजेंसी पहुंचाने वाले लोगों ने बताया कि महिला के साथ क्या हुआ, ये उन लोगों ने नहीं देखा। नस कट जाने से काफी मात्रा में उनकी कलाई से खून निकलता देख मानवता के नाम पर इलाज के लिए उन्हें अस्पताल पहुंचाया। जख्मी महिला स्मृति आनंद ने बताया कि शुक्रवार की सुबह वह गेहूमी से पैदल मब्बी ...