संभल, जुलाई 31 -- क्षेत्र के एक गांव ग्रामीण ने गुरुवार घर में घुसकर महिला को बुरी नियत से दबोच लिया। महिला ने आरोपी के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। गांव निवासी महिला ने बताया कि वह 28 जुलाई की दोपहर 1.30 बजे घर पर अकेली बैठी हुई थी। इसी दौरान गांव का ही एक युवक आकर उससे अश्लील हरकतें व छेड़खानी करने लगा। हाथ पकड़ कर अंदर खींचकर ले जाने लगा। जिससे महिला गिरकर घायल हो गई। परिजन आने पर महिला ने यह घटना अपने घर वालों को बताई। महिला ने आरोपी राहुल के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। महिला की तहरीर के आधार पर पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...