नोएडा, अप्रैल 6 -- नोएडा। पर्थला बाजार में दो लड़के सब्जी खरीदने आई महिला को बातों में उलझाकर ढाई तोले की सोने की चूड़ी और पांच ग्राम की अंगूठी निकालकर फरार हो गए। जब तक महिला कुछ समझा पाती, तब तक आरोपी वहां से जा चुके थे। सेक्टर-119 स्थित आम्रपाली प्लेटिनम सोसाइटी निवासी मुकेश देवी ने पुलिस को बताया कि वह 29 मार्च को करीब शाम साढ़े छह बजे पर्थला बाजार से सब्जी खरीदने गई थीं। वहां पर दो लड़के आए और उनसे बातचीत करने लगे। बातचीत करने के दौरान लड़कों ने उनको उलझाया और कुछ सूंघाकर बेहोश कर दिया। लड़कों ने उनकी सोने की चूड़ी और अंगूठी निकाली और फरार हो गए। होश में आते ही महिला ने इसकी सूचना यूपी डॉयल-112 पर दी। पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली...