जौनपुर, सितम्बर 20 -- मछलीशहर। स्थानीय नगर के चुंगी चौराहे पर पैदल जा रही महिला को बाइक सवार ने टक्कर मार दी। टक्कर में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। कोतवाली क्षेत्र के खड़ारी गाँव निवासी 35 वर्षीय सुनीता पत्नी जय प्रकाश कस्बे में एक निजी अस्पताल में दाई का कार्य करती है। शुक्रवार देर सायं वह अस्पताल से पैदल ही अपने घर जा रही थी। अभी वह चुंगी चौराहे पर पहुंची ही थी कि विपरीत दिशा से सिकरारा थाना क्षेत्र के चांदपुर, डमरुआ निवासी बाइक सवार 22 वर्षीय विपुल विश्वकर्मा ने जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर में महिला और बाइक सवार दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। अगल बगल के लोगो ने एंबुलेंस की सहायता से दोनों को सीएचसी भिजवाया। जहां चिकित्सक ने दोनों की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां महिला की हालत नाजुक बनी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्त...