संभल, जून 7 -- सौंधन, संवाददाता। कैला देवी थाना क्षेत्र के कुदारसी गांव में मायके में रह रही एक विवाहित महिला को बहला-फुसलाकर ले जाने का मामला सामने आया है। पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, कुदारसी गांव निवासी हरिश्चंद्र ने अपनी बेटी की शादी करीब दो वर्ष पूर्व बुलंदशहर जनपद के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के मंगलपुर गांव निवासी नरेश पुत्र रामवीर के साथ की थी। ससुराल में पारिवारिक विवाद के चलते विवाहिता पिछले कुछ समय से अपने मायके कुदारसी में रह रही थी। महिला के एक वर्षीय पुत्र का भी उल्लेख है। हरिश्चंद्र का आरोप है कि अमरोहा जनपद के हसनपुर थाना अंतर्गत दौलतपुर कुटी निवासी कपिल पुत्र भूप सिंह उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। साथ ही, घर में रखे एक लाख रुपये ...