गोरखपुर, मई 1 -- गगहा, हिन्दुस्तान संवाद। गगहा थाना क्षेत्र के असवनपार पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर मंगलवार की रात महिला को बंधक बनाकर लूटपाट का मामला सामने आया है। महिला का आरोप है कि चार बदमाश उसके घर में छत के रास्ते घुसे और कनपटी पर तमंचा सटाकर चाबी ले ली और फिर गहने-नकदी लेकर फरार हो गए। इस दौरान महिला के हाथ-पैर को भी बांध दिया गया था, जिसे बदमाशों ने जाते समय खोल दिया था। घटना की सूचना पर एसपी साउथ फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने घटना को संदिग्ध बताया है। जानकारी के मुताबिक, असवनपार निवासी ब्रम्हानंद ओझा मुंबई में नौकरी करते हैं। उनके दो बेटे बेंगलुरु में रहते हैं। घर में ब्रम्हानंद की पत्नी वंदना देवी अकेले रहती हैं। वंदना देवी मंगलवार की रात को घर में पड़ोस के पांच वर्षीय बच्चे को लेकर सोई थ...