गोरखपुर, सितम्बर 24 -- गुलरिहा, हिन्दुस्तान संवाद। गुलरिहा क्षेत्र में सोमवार की रात एक महिला के घर में दो अज्ञात बदमाश घुसकर महिला के मुंह में कपड़ा ठूसकर हाथ-पांव बांध दिए और चार हजार रुपये लेकर फरार हो गए। पीड़िता को जेठानी ने दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला। पुलिस छेड़खानी व चोरी का केस दर्ज कर जांच कर रही है। घटना की जानकारी मिलते ही मंगलवार को क्षेत्रीय विधायक महेंद्रपाल सिंह पीड़िता के घर पहुंचे। उन्होंने घटना का संज्ञान लेते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। जानकारी के अनुसार, पीड़िता का पति बाहर रहकर मजदूरी करता है। 22 सितंबर की रात गांव के लोग ड्रोन और चोर की खबर पर सतर्क थे। पीड़िता भी घर के बाहर अन्य महिलाओं से बातचीत कर रही थी। आरोप है कि रात करीब साढ़े बारह बजे जब महिला सोने के लिए कमरे में गई, तो वहां पहले से द...