मेरठ, जुलाई 16 -- ब्रहमपुरी थाना क्षेत्र के निवासी महिला को कॉल कर मनचला रिलेशन में रहने के लिए दबाव बनाने लगा। महिला का फोटो एडिट कर पति को भेजकर बच्चों की हत्या की धमकी दी। मंगलवार को पीड़िता महिला ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायत की है, थाना पुलिस पर भी कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है। माधवपुरम निवासी महिला ने एसएसपी ऑफिस पर प्रार्थना पत्र देकर बताया कि पति दिल्ली में नौकरी करते है। कई दिनों से कॉल कर एक युवक रिलेशन में रहने के लिए दबाव बना रहा है। फोटो एडिट पर पति भेजकर ब्लैकमेल कर रहा है। बच्चों के साथ बाजार गई। आरोपी ने अपने साथियों के साथ पहुंचकर मारपीट कर छेड़छाड़ की। इस मामले में पीड़िता ने थाना पुलिस शिकायत की ,लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पीड़िता ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। एसएसपी...