नोएडा, जून 12 -- ग्रेटर नोएडा। जेवर की महिला ने एक युवक पर फोन और व्हाट्सऐप पर मैसेज कर परेशान करने का आरोप लगाया। पुलिस ने शिकायत परआरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। महिला ने शिकायत में बताया कि अरुण नाम का युवक उसके मोबाइल पर फोन कर उल्टी सीधी बातें करता है। व्हाट्सऐप पर भी मैसेज भेज रहा है। पिछले करीब दस दिन से यह सिलसिला चल रहा है। आरोप है कि महिला के व्हाट्सऐप की डीपी पर लगी फोटो युवक ने चुरा ली। इसे अपने साथ लगाकर दोस्तों को दिखाकर बदनाम करने की कोशिश कर रहा है। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...