हरिद्वार, जुलाई 13 -- ज्वालापुर क्षेत्र की एक महिला को फेसबुक पर अश्लील संदेश और फोटो भेजने का मामला सामने आया है। लगातार हो रही इस हरकत से मानसिक रूप से परेशान महिला आत्महत्या तक की बात करने लगी। हालांकि, परिजनों ने समय रहते समझा-बुझाकर उसे इस कदम से रोका और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि पंजाब के खन्ना ललहेड़ी रोड स्थित प्रोफेसर कॉलोनी निवासी देवेंद्र सिंह काली राव नामक युवक 12 मई से लगातार अपनी फेसबुक आईडी के माध्यम से उसे अश्लील वॉयस मैसेज और फोटो भेज रहा है। महिला का कहना है कि इस तरह की अश्लीलता ने उसे मानसिक रूप से तोड़ कर रख दिया है। आरोपी पूर्व में उसके परिवार की एक अन्य महिला को भी इसी तरह परेशान कर चुका है। पीड़िता ने पुलिस को आरोप...