शामली, जून 12 -- मोहल्ला रामरतनमंडी में विकास पाल के घर पहुंचे अज्ञात व्यक्ति ने विकास की पत्नी मोनिका को उसका दूर का रिश्तेदार बताकर उसके परिवार में समस्या का हवाला देते हुए पैसों की मांग की। महिला ने उस व्यक्ति को दो हजार रुपये दे दिये। महिला ने जब रिश्तेदारी में फोन किया तो वहां कोई दिक्कत नहीं होने की जानकारी मिली। महिला ने पति को पूरे मामले की जानकारी दी। उक्त ठग ने दूसरे मोहल्ले में भी ऐसी कहानी बताकर ठगी का प्रयस किया। ठगी का शिकार महिला के परिजनों ने जलालाबाद पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...