अमरोहा, फरवरी 3 -- मामूली बात पर कहासुनी होने पर युवक ने महिला को पीटकर घायल कर दिया। जिसे सीएचसी में भर्ती कराया गया। चिकित्सक ने उसकी हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया। पीड़िता ने घटना की तहरीर पुलिस को देकर कार्रवाई की मांग की है। क्षेत्र के गांव सादुल्लापुर निवासी सुनीता पूरन के बीच सोमवार की सुबह किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। जिसके बाद पूरन ने सुनीता पर फावड़े से हमला बोलकर मारपीट कर घायल कर दिया। शोर-शराबा होने पर आसपास के लोगों की मौके पर भीड़ जमा हो गई। जमा हुए लोगों ने घायल महिला को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने उसकी हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। पीड़िता ने घटना की तहरीर पुलिस को देकर कार्रवाई की मांग की है। क्राइम इंस्पेक्टर जितेन्द्र बालियान ने मामले की जांचकर...