फतेहपुर, दिसम्बर 11 -- फतेहपुर। बिंदकी कोतवाली के मोहल्ला मीरखपुर निवासी संतोष प्रसाद निगम ने बताया कि बेटी मानसी की शादी 14 अप्रैल 2025 को आयुष श्रीवास्तव निवासी लंका रोड केवटरा से हुई थी, जिसमें लगभग 20 लाख रुपये खर्च किए गए थे। विवाह के बाद पति आयुष, ससुर कपिल श्रीवास्तव और सास सुमन श्रीवास्तव ने चार पहिया वाहन तथा अतिरिक्त रुपये की मांग शुरु कर दी। मांग पूरी न होने पर पति ने मानसी से रिश्ता तोड़ लिया। दामाद के एक दूसरी महिला से अवैध संबंध हैं। जिन्हें वह घर में ही रखता है और मानसी को नींद की दवा देकर प्रताड़ित करता है। 22 अगस्त की रात ससुरालियों ने बेटी को पीटा और जान से मारने की धमकी देते हुए रात 11 बजे घर से निकाल दिया। कोतवाल हेमंत मिश्रा ने बताया कि केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...