गिरडीह, जुलाई 27 -- सरिया, प्रतिनिधि। पंचवटी पहल के तहत बिरनी के डबरसैनी में 1008 पीपल के वृक्ष लगाने में अहम भूमिका अदा करनेवाली सरिया के चन्द्रमारणी निवासी जागेश्वर बर्मा की पत्नी जनक दुलारी देवी को कोडरमा के पूर्व सांसद डॉ रविंद्र कुमार राय ने शुक्रवार को राम चरित मानस की किताब देकर सम्मानित किया। रविंद्र राय ने कहा कि आज के आधुनिक युग में महिलाएं अपने बच्चों के लिए समय नहीं निकाल पाती हैं। ऐसे में जनक दुलारी बर्मा ने पीपल पौधे का संरक्षण एक माता की तरह कर रही है। इसके लिए इन्हें साधुवाद देता हूं। मौके पर जयप्रकाश बर्मा, प्रमोद शर्मा, बसंत, उमेश, राजेश, अविनाश, चंद्रशेखर बर्मा उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...