कौशाम्बी, मई 6 -- चरवा थाने के चौराडीह गांव की नीलम यादव ने बताया कि सोमवार को उसके दोनों बच्चे सास और जेठ के पास खेल रहे थे। इसी दौरान उसकी ननद आई और दोनों बच्चों को डाट कर भगा दिया। आरोप है कि विरोध करने पर पति के साथ मिलकर सास, जेठ और ननद ने लात घूंसो से नीलम की पिटाई कर बच्चों समेत उसे घर से भगा दिया। पीड़िता ने थाने जाकर आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...