देवरिया, सितम्बर 17 -- महुआडीह। पुरानी रंजिश को लेकर महिला की पिटाई के मामले में पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र पर केस दर्ज किया है। महुआडीह थाना क्षेत्र के विक्रम विशुनपुर निवासी आरती सिंह पत्नी शैलेश सिंह ने महुआडीह पुलिस को तहरीर दी है। आरोप लगाया है कि सोमवार को गांव के कुछ लोग पुरानी रंजिश को लेकर बिना किसी वजह गाली देने लगे। मना करने कर उन लोगों ने उन्हें मारपीट कर घायल कर दिया है। पीड़िता की तहरीर पर महुआडीह पुलिस ने मंगलवार को गांव के ही बृजकिशोर सिंह पुत्र रोशन सिंह और दीपक सिंह पुत्र बृजकिशोर सिंह के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...