प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 12 -- लोठिया बड़गौं गांव निवासी शिवपती पत्नी केदारनाथ ने पुलिस को तहरीर दी। उसके कोई संतान नहीं होने के कारण परिवार के लोगों की उसकी जमीन पर नजर है। 25 मई की शाम चार बजे वह नल पर पानी भर रही थी। तभी आरोपियों ने सरिया, कुल्हाड़ी लेकर आए और हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर घायल हो गई। शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़े तो वे जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने उसके जेठ शिवमंगल और जेठानी गंगा देवी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...