रामपुर, नवम्बर 17 -- महिला द्वारा गाली-गलौज का विरोध करने पर उसे जेठ और जेठानी ने मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। खजुरिया थाना क्षेत्र के गांव औरंगनगर खेड़ा निवासी बरखा द्वारा थाने में तहरीर सौंपी गई। जिसमें कहा कि शनिवार की शाम पांच बजे वह घर में मौजूद थी। इस दौरान उसके जेठ भजनलाल और जेठानी पूनम घर आ गई और किसी बात को लेकर गाली-गलौज करने लगी। महिला द्वारा विरोध किए जाने पर उसे दोनों ने मारपीट कर घायल कर दिया। बाद में महिला ने पुलिस को तहरीर सौंपकर कार्रवाई की मांग की। इस पर थानाध्यक्ष पंकज पंत ने बताया कि महिला की तहरीर पर पति-पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कहा कि मामले की विवेचना की जा रही है, जिसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...