बाराबंकी, नवम्बर 10 -- हैदरगढ़। कस्बा में घोसियाना वार्ड निवासिनी रईसा पत्नी सादिक ने थाने में तहरीर देकर बताया कि दो दशक पहले उसकी शादी हुई। विवाह के बाद लड़की पैदा होने पर पति सादिक, सास व ससुर मो सिद्दीक एवं देवर सुल्तान उसे प्रताड़ित कर घर से भगा दिया। कई बार सुलह समझौता के बाद वह ससुराल आई। उसकी पिटाई कर थाना लोनी कटरा के पैसारपुर मजरे ख्वाजापुर में रहने को विवश किया गया। बताया कि उसकी बेटी 17 वर्ष की हो गई है। मायके वालों के कहने पर पति व ससुरालियों ने बीती 3 नवंबर को सुलह के लिए घर बुलाया। यहां मायके वालों के सामने बातचीत के दौरान पति ने महिला को पीटना शुरू कर दिया। मायके वालों के मना करने पर ससुरालियों ने हत्या की धमकी देकर घर से भगा दिया। कोतवाल अभिमन्यु मल्ल ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपी पति, सास-ससुर व उसके देवर के विरुद्ध ...