गाजीपुर, जनवरी 14 -- सिधागरघाट। कासिमाबाद थाना क्षेत्र के रसूलपुर निवासी चिंता देवी पत्नी बबलू राम ने मारपीट कर घायल करने की तहरीर पुलिस को दी। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह बगीचे में अपनी बकरी चरा रही थी। इस दौरान फरीदपुर निवासी मदन यादव पुत्र शुभम यादव अपशब्दों का प्रयोग करते हुए डंडे से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने संबंधित धारा मुकदमा दर्ज करते कर लिया है। क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद अनुभव राजर्षि घटना की जांच कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...