प्रयागराज, दिसम्बर 19 -- नैनी कोतवाली क्षेत्र के दूरवाणी नगर की एक महिला ने पड़ोसी और उसके परिवार पर मारपीट और अभद्रता का आरोप लगाकर शिकायत की है। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज किया है। महिला का आरोप हैं कि उसके पड़ोसी तपन चटर्जी उसे पागल कहकर मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हैं। गुरुवार की सुबह वह घर के बाहर कूड़ा भेज रही थी। तभी उसके पड़ोसी तपन चटर्जी ने उसे पागल बुलाना शुरू किया। इसका विरोध किया तो तपन उसकी पत्नी और दो बेटियों ने उसे घर में घुस कर पीटना शुरू कर दिया। तपन ने महिला के कपड़े फाड़ दिए। साथ अभद्रता की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...