गंगापार, जुलाई 14 -- क्षेत्र के बड़नपुर, प्यारेपुर गांव की विधवा महिला को भूमि विवाद में दबंग जान से मारने की धमकी दे रहे है। पीड़ित महिला ने उच्चाधिकारियों को प्रार्थनापत्र देकर कार्रवाई करने की मांग की है। पीड़ित निर्मला देवी पत्नी स्व बालकृष्ण को गांव के ही दबंग भूमि विवाद को लेकर गाली गलौज करने के साथ जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। महिला ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी, पुलिस आयुक्त प्रयागराज एवं थाना सरायइनायत में प्रार्थना पत्र देकर कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। निर्मला देवी ने बताया कि घर के पास खंडहर मकान है जो सरकारी अभिलेखों में भूमिधरी दर्ज है। उस पर निर्माण निर्माण करने से रोका जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...