आगरा, सितम्बर 24 -- सिकंदरा क्षेत्र में दिनदहाड़े एक महिला से जेवरात लूटने का मामला सामने आया है। टप्पेबाजों ने महिला को रुमाल सुंघाकर बेसुध कर दिया और उसके लाखों के जेवर लूट लिए। होश आने पर महिला ने पुलिस से शिकायत की। तहरीर के आधार पर पुलिस ने युवती सहित तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता कुशमा देवी, पत्नी रनवीर सिंह निवासी ग्राम बाईपुर ने थाना सिकंदरा पुलिस को बताया कि 21 सितंबर 2025 को दोपहर वह रिश्तेदारी से लौट रही थी। इसी दौरान सिकंदरा चौराहे पर एक युवक और युवती ने उन्हें रोका लिया। रुमाल चेहरे की ओर कर बेसुध कर दिया। हाथ पकड़कर जबरन कैलाश मोड़ की ओर ले गए। पीड़िता का आरोप है कि वह बेहोश हो गई। आरोपितों ने उनके सभी जेवर कुंडल, अंगूठी और पायल उतार लिए। रामबाबू रेस्टोरेंट के पास छोड़कर फरार हो गए। होश आने प...