बस्ती, सितम्बर 13 -- बभनान, हिन्दुस्तान संवाद। बर्तन धो रही महिला को नशीला पदार्थ सुंघाकर चोरों ने जेवरात समेत नकदी पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की सूचना पर ग्रामीणों ने आसपास सीवान में चोरों की तलाश की। पीड़ित की सूचना पर डायल 112 व गौर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। शुक्रवार की सुबह 9:30 बजे गौर थानाक्षेत्र के गोभिया गांव में उस समय अफरातफरी मच गई। जब तीन की संख्या में अज्ञात चोर सियाराम की पत्नी खुशबू को नशीला पदार्थ सुंघाकर घर में घुस गए। घर में रखे बक्से और आलमारी को तोड़कर खुशबू का झुमकी, मांगटीका, नथुनी, करधन, पावजेब समेत दस हजार रुपये नकदी व उसकी सास आरती देवी का झुमकी, मांग टीका, नथुनी, करधन व पावजेब लेकर रफूचक्कर हो गए। पीड़ित सियाराम यादव ने बताया कि लगभग नौ बजे के करीब वे उनकी मां और बहन मवेशियों का चारा लाने के लिए खेत चले...