गाजीपुर, अगस्त 1 -- नन्दगंज। थाना क्षेत्र के पठानपुरा फतेउल्लापुर गांव निवासी एक महिला ने बुधवार को 8 लोगों के खिलाफ मारपीट सहित धमकी दिये जाने का मुकदमा दर्ज कराया। थाना क्षेत्र के पठानपुरा फतेउल्लापुर निवासी महिला कमली देवी ने थाने में तहरीर दी कि बीते 21 जुलाई को राजकेशव बिन्द के घर पूछने के लिये गये तो अमरनाथ विन्द, जयनाथ विन्द , हिरमानी , राजमति व देवमति सभी मिलकर मुझे मारने लगे। उसके वाद ग्राम प्रधान ने दोनों पक्षो को बुलाकर समझौता किया तो उसके बाद भी ये लोग धमका रहे है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...