चतरा, जनवरी 3 -- प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के परहियाडीह में एक जनवरी की रात को तीन युवकों के द्वारा एक महिला के घर में घुसकर छेड़खानी करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। प्रतापपुर पुलिस के द्वारा परहियाडीह गांव में रूपचंद यादव के घर में घुसकर उसकी पत्नी मालती देवी के साथ छेड़छाड़ करने एवं जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पीड़िता ने थाना में आवेदन देकर रामपुर गांव निवासी सेराज आलम के पुत्र अफसर आलम, चांद आलम और एक अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कराया था। इस मामले में प्रतापपुर थाना पुलिस तत्परता दिखाते हुए एक आरोपी अफसर आलम को घटना के रात में ही हिरासत में ले लिया इसे शनिवार को न्यायिक हिरासत में चतरा जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...