मेरठ, नवम्बर 22 -- सरधना। शुक्रवार दोपहर मोहल्ला अंसारनगर में पुरानी रंजिश के चलते देवर ने घर में घुसकर महिला को बुरी तरह पीटा। इतना ही नहीं धारदार हथियार से वार कर उसका कान काट दिया। घायल अवस्था में थाने पहुंची पीड़िता का पुलिस ने सीएचसी में मेडिकल कराया। पीड़िता ने नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। नसरीन पत्नी शावेज ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि शुक्रवार दोपहर में वह अपने घर में बैठे हुए कार्य कर रही थी। इसी बीच उसका देवर अंदर घुस आया। उसने आते ही उसके साथ अभद्रता कर दी। विरोध करने पर आरोपी ने उसपर हमला बोल दिया। उसे बुरी तरह पीटा और धारदार हथियार से वार कर उसका कान काट दिया। चीख पुकार सुनकर पड़ोसी आए तो आरोपी फरार हो गया। पीड़िता का पुलिस ने सीएचसी में मेडिकल कराया और उसकी तहरीर के आधार पर जांच में जुट गई। खबर लिखे जाने तक रि...