प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 14 -- जेठवारा। थाना क्षेत्र के काछा मनभावन निवासी अनीता यादव परिवार सहित गुजरात में रहती है। घर पर हैंडपंप का उपयोग देवर राजू कर रहा था। पिछले दिनों वह घर आई तो 30 अप्रैल को जमीन का बंटवारा हो रहा था। इस दौरान उसने देवर से हैंडपंप बनवाने को कहा तो वह नाराज हो गया। पत्नी संजू देवी, परिवार की कमला देवी के साथ मिलकर उसे मारपीट कर घायल कर दिया। अनीता ने मामले में सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...