कौशाम्बी, सितम्बर 27 -- मंझनपुर, संवाददाता। महेवाघाट थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव में मामूली बात को लेकर महिला को दंपती ने बेरहमी से पीटा। उसकी ननद बचाने आई तो उसका सिर फोड़ दिया गया। महिला की तहरीर पर पुलिस ने दंपती के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। शाहपुर गांव की गुड़िया देवी पत्नी पिंटू सरोज ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि गुरुवार की सुबह करीब दस बजे वह अपनी बेटी राधिका देवी को स्कूल न जाने पर डांट रही थी। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाली श्याम कली ने उसको गाली-गलौज देना शुरू कर दिया। जब उसने विरोध किया तो श्याम कली व उसके पति बुधराज सरोज ने घर पर आकर उसको पीटना चालू कर दिया। लाठी-डंडा से पीटा गया। शोर मचने पर उसकी ननद आरती भागकर आई और बीचबचाव का प्रयास किया तो उसको भी मारापीटा गया। लाठी का प्रहार लगने से आरती का सिर फट गया। सूचना पर एंबुलेंस...