अलीगढ़, अक्टूबर 7 -- पालीमुकीमपुर, संवाददाता। दहेज में बाइक की मांग पूरी न होने पर पति ने विवाहिता को तीन बार तलाक बोलकर घर से निकाल दिया। इस मामले में एसएसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। कस्बा बिजौली निवासी इरम पुत्री जाहिद खां के अनुसार उसकी शादी वर्ष 6 फरवरी 2024 में मो. आमिर उर्फ आसिफ पुत्र निजामुद्दीन निवासी जिरौली हीरा सिंह थाना अकरावाद के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद से ही पति मो. आमिर, ससुर निजामुद्दीन व सास हवीवा व देवर नाजिम तथा ननद सुमायला व निशा दहेज में बुलट मोटरसाइकिल की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर मारपीट तथा जान से मारने की धमकी देने लगे। आरोप है कि 17 अगस्त की शाम ससुर निजामुद्दीन व देवर नाजिम ने बुरी नीयत से पकड़ लिया। शोर मचाने पर सास व पति व दोनों ननदों ने मारना पीटना शुरू कर दिया...