हल्द्वानी, जुलाई 31 -- हल्द्वानी। एक महिला को टक्कर मारने वाले स्कूटी चालक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। रातीघाट नया चौरसा गरमपानी निवासी आशा देवी पत्नी सुरेश चंद्र ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में लिखा कि बीती 6 जुलाई को वह ओके होटल के पास सड़क पार कर रहीं थी, तभी तेज रफ्तार स्कूटी चालक ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में वह बुरी तरह घायल हो गईं। कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि तहरीर मिलने पर स्कूटी नंबर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...