बिहारशरीफ, मई 23 -- इस्लामपुर, निज संवाददाता। शहर के प्रखंड कार्यालय परिसर में शुक्रवार को दो महिला उचक्कों ने महिला को झांसा देकर नगर व जेवर उड़ा लिये। पीड़ित जहानाबाद जिला के हुलासगंज थाना क्षेत्र के मुशौली गांव निवाी भोला प्रसाद की मां कांति देवी ने बताया कि उन्होंने इस्लामपुर में ग्राहक सेवा केन्द्र से 10 हजार रुपये निकाले थे। सामान की खरीदारी कर पटना रोड में बजरंगबली मंदिर के पास बैठी थी। इसी बीच दो महिला उन्हें बहला-फुसलाकर ई-रिक्शा पर बिठाकर प्रखंड कार्यालय परिसर ले गयी। वहां 10 हजार रुपये व कान की बाली छीनकर दोनों फरार हो गयी। थानाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों के फुटेज से उचक्कों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...