देवघर, जून 28 -- देवघर। जसीडीह बाजार में पारिवारिक विवाद के चलते एक महिला के साथ मारपीट दिया। जिससे महिला गंभीर रुप से घायल हो गई । प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़िता 25 वर्षीय रकिना खातून जो कि जसीडीह बाजार की निवासी है उसके ही परिवार के सदस्य ने बुरी तरह पीटा। आरोपी उसका ज्येष्ठ बताया जा रहा है। घटना शुक्रवार शाम उस वक्त घटी जब वह घरेलू कार्य में व्यस्त थी। इसी दौरान किसी बात को लेकर उसका ज्येष्ठ के साथ कहासुनी हो गई। विवाद ने इतना तूल पकड़ लिया कि आरोपी ने उसे लाठी-डंडे से पीटना शुरू कर दिया। मारपीट में पीडिता को सिर और पीठ पर गंभीर चोटें आईं। घटना की चीख-पुकार सुनकर आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव कर घायल महिला को छुड़ाया। स्थानीय लोगों की मदद से महिला को तत्काल सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। डॉक्...