नोएडा, दिसम्बर 7 -- नोएडा। सेक्टर-12 निवासी महिला को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली। महिला ने अज्ञात के खिलाफ सेक्टर-24 थाने में केस दर्ज कराया है। जिन मोबाइल नंबरों से महिला को कॉल आ रही है, उसकी सूची भी पुलिस को उपलब्ध कराई गई है। सेक्टर-12 के वाई ब्लॉक में रहने वाली देवेश्वरी रावत ने पुलिस को शिकायत दी कि बीते कुछ महीनों से उसके मोबाइल पर अलग-अलग नंबरों से कॉल आ रही हैं। कॉल करने वाला व्यक्ति उनको गाली देने के साथ ही जान से मारने की धमकी दे रहा है। वह जब कॉलर का नाम पूछती हैं, तो कॉल काट दी जाती है। पूरे घटनाक्रम को लेकर महिला और उसका परिवार चिंतित और भयभीत है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...