बरेली, फरवरी 3 -- मीरगंज, संवाददाता। फतेहगंज पश्चिमी कस्बा की युवती की शादी कस्बे के युवक से हुई थी। शादी के बाद से ननदोई महिला पर बुरी नजर रखता है। वह गंदी बातें कर छेड़छाड़ करता है। शिकायत पर सास-ससुर और ननद महिला से मारपीट करती हैं। महिला का आरोप है कि पिछले 11 जनवरी को पति अपनी बहन के घर मीरगंज गए। ननदोई ने कमरे में घुसकर उसके साथ बुरा काम करने की कोशिश की। विरोध पर जान से मारने का प्रयास किया। पुलिस में शिकायत करने पर ननदोई, ससुर, सास एवं ननद ने लात घूसों से मारपीट की। आरोप है कि आरोपियों ने गर्भवती महिला को मारने की नीयत से मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा दी। इससे बेड और कपड़े जल गए। पुलिस के कार्रवाई न करने पर महिला ने एडीजी से शिकायत कर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...