बरेली, फरवरी 7 -- फतेहगंज पश्चिमी। कार की मांग पूरी नहीं करने पर ससुराल वालों ने विवाहिता से मारपीट कर छत से फेंकने की कोशिश की। उसे मासूम बेटे के साथ घर से निकाल दिया। पुलिस ने एसएसपी के आदेश पर पति समेत तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया। कुरतरा निवासी कहकशा अंसारी का निकाह चार साल पहले बरेली के गांव कुड्डा निवासी अमजद हुआ था। मायके से चार पहिया गाड़ी लाने की मांग कर रहे थे। गाड़ी को पति अमजद, ससुर अनवार हुसैन सास शमशुल निशा उनको शारीरिक मानसिक तरह से प्रताड़ित करने लगे। 15 जनवरी को दहेज लोभियों ने मारपीट कर छत से फेंकने की कोशिश की। मासूम बेटे के साथ उनको घर से धक्का देकर निकाल दिया। मायके से गाड़ी न लाने पर पुत्र के साथ जान से मारने की धमकी दी। उसने मायके में घटना की जानकारी दी। एसएसपी अनुराग आर्य को प्रार्थना पत्र दिया था। एसएसपी के आद...