मेरठ, मई 5 -- मेरठ। फलावदा क्षेत्र के गांव खालिदपुर में मामूली कहासुनी के बाद महिला को चोटी से पकड़कर आरोपी ने घसीट दिया। पीड़िता ने इस मामले में शिकायत पुलिस से की, जिसके बाद मुकदमा दर्ज कराया गया है। राजेंद्री निवासी खालिदपुर फलावदा ने पुलिस को बताया कि गांव निवासी ज्ञानेंद्र से उनका विवाद चल रहा है। बताया कि एक मई को सुबह करीब नौ बजे वह खेत पर गई थी। इस दौरान ज्ञानेंद्र अपने साथियों के साथ पहुंच गया और गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी। इस पूरे विवाद के दौरान ज्ञानेंद्र ने चोटी पकड़कर घसीट दिया और खेत से बाहर फेंक दिया। पीड़िता ने इस मामले में फलावदा थाने पर तहरीर दी। मामला जानकारी में आते ही महिला का मेडिकल कराया गया और मुकदमा दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...