पलामू, अगस्त 28 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। चैनपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर में बुधवार के सुबह में खेत में शौचालय करने को लेकर उठे विवाद में कल्याणपुर निवासी उपेंद्र चौधरी ने स्वर्गीय मनु चौधरी की पत्नी नन्कुलिया कुंअर को चाकू मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है। स्थानीय लोगों के सहयोग से मेदिनीनगर एमआरएमसीएच में भर्ती कराया गया जहां इलाज जारी है। सुचना पाने के बाद मेदिनीनगर एमआरएमसीएच स्थित टीओपी पुलिस ने महिला का फर्द ब्यान लेते हुए चैनपुर थाना में भेज दिया है। चैनपुर थाना प्रभारी श्री राम शर्मा ने बताया कि महिला द्वारा दिए गए फर्द ब्यान के आलोक में आरोपी उपेंद्र चौधरी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। महिला द्वारा दिए गए फर्द ब्यान के अनुसार मंगलवार के शाम मे उपेंद्र चौधरी के परिवार के लोग मेरे खेत में शौचालय करने जा रहे थे मना करन...