छपरा, नवम्बर 11 -- नगरा,एक संवाददाता। नगरा थाना क्षेत्र में उस समय अफरातफरी मच गई जब अपाची बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने एक महिला से दिनदहाड़े एक लाख रुपए से भरा झोला छीन लिया। छीना-झपटी के दौरान महिला सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला की पहचान गौरा थाना क्षेत्र के देव बहुवारा गांव निवासी कृष्णा कुमार की 35 वर्षीय पत्नी रंजनी कुमारी के रूप में हुई। घटना के बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर डॉयल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल महिला को नगरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाकर भर्ती कराया।वहां डॉ. विनोद कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार रंजनी कुमारी अपने भाई मनीष कुमार के साथ एसबीआई नगरा से एक लाख रुपए की निकासी कर झोले में पासबुक और एटीएम कार्ड के साथ कादी...