मोतिहारी, दिसम्बर 9 -- तुरकौलिया, निसं। रघुनाथपुर वृता गिरि टोला से बरामद अगवा महिला को कोर्ट ने उसके प्रेमी के पिता को सुपुर्द कर दिया है। कोर्ट में शिल्पी ने बताया कि उसका अपहरण नहीं हुआ था, वह अपनी मर्जी से प्रेमी राजन कुमार गिरि के साथ घर से भागकर शादी की है। राजन हरसिद्धि थाना के ओलाहा मिश्र टोला के विजय गिरि का पुत्र है, जो वर्तमान में वृता गिरि टोला में आवास बनाकर रहते हैं। उसने खुलासा किया कि वह 2021 में रघुनाथपुर वृत्ता गिरि टोला से भागकर राजेपुर नरहा पनापुर के संदीप भारती से शादी की। उस दौरान उसके परिजन ने अपहरण का केस संदीप पर दर्ज कराया था। मामले में संदीप जेल भी गया था। इसके बाद जब वह जेल से आया तो दोनों साथ रहने लगे। इस दौरान संदीप का किसी और लड़की से प्रेमप्रसंग चलने लगा, जिसका वह विरोध करती तो उसके साथ मारपीट करने लगता था।...