कौशाम्बी, मई 20 -- केवट पुरवा गांव के लवकुश गौतम की पत्नी सविता देवी ने सरायअकिल थाने में पुलिस को तहरीर दी। इसमें बताया कि 13 मई को वह कूड़ा फेंक रही थीं। इस पर गांव के ही गुड्डू निषाद ने गाली-गलौज की। विरोध करने पर गुड्डू ने ननभैया, पप्पू, रोहित के साथ मिलकर उस पर ईंट-पत्थर चलाए। इससे उसके सिर व शरीर के अन्य में हिस्सों में चोट आई। सविता की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...