नोएडा, जुलाई 10 -- ग्रेटर नोएडा। सेक्टर 36 में सोमवार की रात फांसी के फंदे पर लटकी मिली मैनेजर की पत्नी की बुधवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई। इसके बाद महिला अपने मैनेजर पति का शव लेकर फतेहपुर चली गई। हालांकि पुलिस अभी महिला से पूछताछ नहीं कर पाई है। सेक्टर 36 में रहने वाले एक कंपनी के मैनेजर शिवम सिंह का सोमवार की रात कमरे में बेड पर शव पड़ा मिला था, जबकि उनकी पत्नी पूजा फांसी के फंदे पर लटकी थी। महिला के बहन व बहनोई ने मौके पर पहुंचकर दोनों को अस्पताल पहुंचाया था। जहां डॉक्टरों ने शिवम को मृत घोषित कर दिया था, जबकि पूजा का अस्पताल में उपचार चल रहा था। पुलिस के मुताबिक बुधवार को शिवम के शव का पोस्टमार्टम हुआ। इसके बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया गया, उधर बुधवार को महिला की हालत में सुधार होने पर उसे भी अस्पताल से छुट्टी मिल गई। महिला पूजा...