पिथौरागढ़, फरवरी 18 -- पिथौरागढ़। पुलिस ने एक महिला को अश्लील वीडियो भेजने वाले वारंटी को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक वर्ष 2022 में एक महिला ने तहरीर दी। महिला नें खटीमा निवासी राजू बोरा पर अश्लील वीडियो भेजने का आरोप लगाया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने बोरा के खिलाफ 67(ए) आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया। बार-बार समन भेजे जाने के बावजूद भी आरोपी न्यायालय में पेश नहीं हुआ। गिरफ्तारी वारंट जारी होने पर कोतवाल ललित मोहन जोशी के नेतृत्व में टीम ने बोरा को बानूसी उधमसिंहनगर में दबिश देकर हिरासत में लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...