मधुबनी, जून 14 -- हरलाखी। शादीशुदा महिला को प्रेम जाल में फंसाकर उसके ससुराल से भगाकर उसके साथ 10 दिनों तक अवैध संबंध बनाने और फिर महिला को अधमरा कर घर के पीछे फेंके जाने का मामला सामने आया है। मामला हरलाखी थाना क्षेत्र के एक गांव का है। शुक्रवार की रात महिला को ग्रामीणों ने नाजुक हालत में उमगांव सीएचसी में भर्ती कराया। सूचना मिलते ही हरलाखी थाना के थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अनुप कुमार दलबल के साथ सीएचसी पहुंचकर महिला का बयान लिया और मामले की जांच में जुट गए। उन्होंने बताया कि इस मामले में जल्द कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...