बदायूं, दिसम्बर 17 -- मुजरिया। क्षेत्र के ग्राम कोल्हाई में जाहरवीर स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित राशन कोटा की संचालिका संतोष कुमारी से राशन वितरण के दौरान एक व्यक्ति द्वारा गालीगलौच व अभद्रता की गई। जिससे राशन वितरण प्रणाली में बाधा उत्पन्न हुई है। मुजरिया थाना इंचार्ज को नेत्रपाल सिंह पुत्र रामचरन लाल निवासी ग्राम कोल्हाई ने शिकायती दिया है। जिसमें कहा कि उनकी पत्नी संतोष कुमारी उचित दर विक्रेता के द्वारा मंगलवार को विधिवत राशन वितरण किया जा रहा था तभी गांव के ही एक व्यक्ति ने दुकान पर आकर राशन कम तौलने का आरोप लगाते हुए संचालिका के साथ अभद्रता की, गाली गलौच किया और जातिसूचक शब्द कहे हैं। संचालिका का कहना है कि व्यक्ति अपना अनाज एक दिन पहले ही ले गया था तब उसने कोई बात नहीं की दूसरे दिन दुकान पर आकर हमलावर हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान ...